इलेक्ट्रिक कार सुने में तो बहुत अच्छा लगता है पर कीमत में सभी कारे एक से बढ़ कर एक है वही चाइना की एक कार कम्पनी ने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाई है। जिसे जल्द ही बाज़ार में लाया जायेगा।
Third Party Image Source |
इस सबसे सस्ती इलक्ट्रिक कार का नाम ORA R1 रखा गया है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जो लग्जरी, परफॉर्मेंस और कंफर्ट पर खरी उतरेेगी। इस इलेक्ट्रिक कार ORA R1 में तीन इलेक्ट्रिक सिस्टम - मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल दिए जाएंगे।
Image Source Third Party |
देखने में साधारण और बहोत यूनिक सी दिखने वाली इस कार की बॉडी को 60% हाई स्ट्रेंथ स्टील की तर्ज पर बनाया बया है। ORA R1 का डायमेंशन 3495 x 1660 x 1560एमएम है। ORA R1 में 35kw की मोटर दी गई है। ORA R1 पांच रंगों में उपलब्ध होगी। जो ज्यादा स्मार्ट, सेफ और स्पेशियस होगी।इस कार का सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव फीचर्स है वो है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम जो मात्र 'हैलो ORA' बोलते ही एक्टिव हो जाता है। कीमत की बात की जाय तो इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत $8,680 रखी गई है यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 6 लाख रुपए है। ये पहले बार होगा जब इतने सस्ते दाम में पहली बार किसी कार को ग्रेट वॉल मोटर्स ने डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म ‘ME’ पर डिजाइन किया है। इस पहले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को ऑयल टू इलेक्ट्रिसिटी कॉन्सेप्ट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाता आया है। ऑटो मार्केट में ये कार सबके होश उदा देगी
दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में , कीमत और फीचर्स देख कर आपके होश उड़ जायेंगे
Reviewed by Story Book
on
January 13, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment