अब1.80 लाख रुपए कमाने का शानदार मौका योगी सरकार दे रही है मौका, बस करना होगा ये काम

योगी सरकार अब गाय संरक्षण को लेकर एक नया विचार लेकर आई है। दरअसल हाल ही में प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने की घोषणा यूपी सरकार ने की थी। अब उसी संबंध में योगी सरकार के पशुपालन मंत्री बेरोजगारों के लिए एक नया एवं बेहद ही खास ऑफर जारी की है 
Third Party Image Source
उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री एसपी सिंह बघेल ने एक प्रस्ताव प्रदेश की योगी सरकार के सामने पेश किया है। इस प्रस्ताव में गौ संरक्षण के लिए निजी स्तर पर गौशाला खोलने की बात कही गई है।
मालूम हो कि इस प्रस्ताव में कहा गया है कि जिन किसानों या अन्य लोगों के पास पांच बीघा जमीन है वह गौशाला खोल सकते हैं।


Third Party Image Source

 अब जानते है कितनी होगा कमाई
इस प्रताव के मुताबिक कोई भी किसान गायों या गौवंश रखने के लिए गौशाला या संरक्षण केंद्र बना सकता है। इस गौशाला में 200 गौवंश रखे जा सकते हैं, और उनका अच्छेसे पालन करना होगा |
खास बात ये है कि प्रत्येक गौवंश के संरक्षण के लिए राज्य सरकार 30 रुपए प्रति दिन के हिसाब से खर्च देगी। यानी इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप 200 गौवंश रखते हैं तो सरकार आपको रोजाना 6 हजार रुपए देगी। इस प्रकार से 200 गौवंश को एक महीने रखने के लिए सरकार से आपको 1.80 लाख रुपए मिलेंगे।


Third Party Image Source

अब गौ संरक्षण सदन का निर्माण होगा सभी जिलों में 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में गौ संरक्षण केंद्र के निर्माण की घोषणा की है। मालूम हो की इसमें करीब 1.20 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

जानते है क्यों बनाया गौ संरक्षण सदन
पशुपालन मंत्री के मुताबिक प्रदेश के किसान गौवंश और अन्य आवारा पशुओं द्वारा फसल खराब करने की शिकायतें लगातार करते रहते हैं।
ऐसे में इस समस्या का स्थायी समाधान करने के उद्देश्य से ही गौ संरक्षण सदन का निर्माण किया जा रहा है। ताकि गाय भी सुरक्षित रहे और किसान की फसलें भी।किसान को भी अच्छा दाम मिले 

योगी सरकार का ये काम कैसा है आप हमें कमेंट बॉक्स   में लिखकर बताये 
अब1.80 लाख रुपए कमाने का शानदार मौका योगी सरकार दे रही है मौका, बस करना होगा ये काम  अब1.80 लाख रुपए कमाने का शानदार मौका योगी सरकार दे रही है मौका, बस करना होगा ये काम Reviewed by Story Book on January 12, 2019 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Click One

Powered by Blogger.