मारुति सुजुकी अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार वैगनआर के नए जनरेशन मॉडल को 23 जनवरी 2019 को लॉन्च करने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ठीक इसी दिन टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी कार हैरियर को लॉन्च करने जा रही है।
भारतीय ग्राहकों को एक ही दिन ये दोनों गाड़ियों की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी, वो भी अलग-अलग सेगमेंटऔर डिज़ाईन में । वैसे तो दोनों के सेगमेंट में बहोत अंतर है। आपको बता दें कि इन दोनों कारों की चर्चा ऑटो मार्केट में काफी दिनों से हो रही है ऐसे में ग्राहकों को इन दोनों कारों के लॉन्च होने की उत्सुकता सबसे ज्यादा है।
वैगनआर को पहली बार भारत में दिसंबर 1999 में लॉन्च किया था और तब से लेकर यह कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में शामिल हुयी है। मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन वैगनआर को कई नए नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस कार के डिजाइन को भी मौजूदा वैगनआर से बेहद खूबसूरत बनाया है । वहीं अगर हम टाटा हैरियर एसयूवी की बात करें तो यह कार भारतीय के ऑटो बाजार में पूरी तरह नई कार है। यह कार को कंपनी की सबसे प्रीमियम एसयूवी के तौर प्रचारित किया जा रहा है। इस एसयूवी कार को जैगुआर लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है|
आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये
Third party image Source |
Third Party Image Source |
वैगनआर को पहली बार भारत में दिसंबर 1999 में लॉन्च किया था और तब से लेकर यह कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में शामिल हुयी है। मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन वैगनआर को कई नए नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस कार के डिजाइन को भी मौजूदा वैगनआर से बेहद खूबसूरत बनाया है । वहीं अगर हम टाटा हैरियर एसयूवी की बात करें तो यह कार भारतीय के ऑटो बाजार में पूरी तरह नई कार है। यह कार को कंपनी की सबसे प्रीमियम एसयूवी के तौर प्रचारित किया जा रहा है। इस एसयूवी कार को जैगुआर लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है|
Third Party Image Source |
आपको बता दें कि टाटा हैरियर एसयूवी को जैगुआर के लक्ज़री कारों की डिजाइन में खड़ा करेगी | टाटा की कारों को भी बाजार में बहोत डिमांड होती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टाटा मोटर्स हैरियर और मारुती वैगन आर की कीमत कीतनी रखती है। बाजार में किक्स के लॉन्च होने के बाद सभी का ध्यान हैरियर के कीमत पर रहेगी।
Third Party Image Source |
आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये
बाजार में बहुत जल्दी नजर आने वाली है मारुति सुजुकी की ये लक्ज़री कार
Reviewed by Story Book
on
January 11, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment