बेगूसराय में चोरों के आतंक से अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं. चोरों ने बेगूसराय के सबसे पुराने दुर्गा मंदिर से दुर्गा की मूर्ति पर सजे लाखों रुपये के गहने समेत मंदिर की दानपेटी से रुपये उड़ा लिए. नगर थाना इलाके के बिष्णुपुर स्थित पुराना दुर्गा मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है. बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति पर लगे सोने के ज़ेवरात की चोरी कर ली. मुख्य रूप से गले का हार, कमरधनी, झुमके, कंगन और नाक की नथ शामिल हैं. इसके अलावा दान की दो पेटियों में रखे हज़ारों रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया गया. इस घटना की सूचना के मिलते ही सैकड़ो लोग मंदिर के पास जमा हो गए. इस घटना से लोगों मे काफी नाराज़गी देखी जा रही है. सूचना पुलिस को दी गई है. लोग गहन जांच की मांग कर रहे हैं.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2GHQ4K2
OMG! मंदिर से देवी के गहने ऐसे हुए चोरी, दानपेटी पर भी हाथ साफ, देखें VIDEO
Reviewed by Story Book
on
December 30, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment