
बिहार के पूर्णिया ज़िले में एक वृद्धा की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. इस हत्या के पीछे अंधविश्वास होना सामने आया है और इस महिला पर आरोपियों ने डायन होने का इल्ज़ाम लगाया था जिसके चलते इसे मौत के घाट उतार दिया गया. कहानी इस तरह है कि ज़िले के एक गांव की वृद्धा पार्वती अपनी बेटी के साथ रहती थी. पार्वती के देवर की मौत हो जाने के बाद उसके रिश्तेदार पार्वती के घर पहुंचे और पार्वती से उसे ज़िंदा करने के लिए कहा. पार्वती ने लाख मना किया लेकिन इन लोगों ने उसे डायन कहा और जादू टोना करने वाली बताकर दबाव बनाया. इसी विवाद के चलते पार्वती और उसके बेटे संजय को लाठी डंडों से बेतहाशा पीटा गया. इस मारपीट में वृद्धा पार्वती की मौत हो गई. क्या है पूरी कहानी? देखें तफ्तीश.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2yxD2uG
No comments:
Post a Comment