
बिहार के अररिया नगर थाना क्षेत्र में एक जूनियर इंजीनियर की गोलियों से भूनकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. रांची के रहने वाले इस इंजीनियर के कत्ल के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और लोग सकते में हैं. कहानी के मुताबिक जूनियर इंजीनियर रामविलास महतो मूलत: रांची के रहने वाले थे. वह यहां सांसद और विधायक निधि से होने वाले कामों के संबंध में मुब्तला थे. पिछले दिनों रामविलास जब अपने दफ्तर पहुंचे तो वहां पहले से कुछ लोग घात लगाए बैठे थे. रामविलास के पहुंचते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी और तीन राउंड फायर कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. रामविलास का शव खून से लथपथ मिला और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने जल्द अपराधियों को पकड़ लेने की बात कही है. क्या थी हत्या की वजह? पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2lpuRad
No comments:
Post a Comment