
मामला थोड़ा पुराना है लेकिन इस सनसनीखेज मामले ने प्रशासन की चूलें हिलाकर रख दी थीं जब इन साध्वियों ने अपनी आपबीती बताई. इन्हें पिस्टल की नोक पर अगवा किया गया था. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में लाकर इनके साथ गैंगरेप किया गया था. कहानी के अनुसार साध्वियों के साथ गैंगरेप की इस वारदात से सभी सकते में थे. साध्वियों का इल्जाम था कि एक शख्स ने इन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया और फिर उसके साथियों और उसने कट्टे की नोक पर इन दोनों साध्वियों के साथ गैंगरेप किया. ये इल्जाम लगा था यूपी के रहने वाले कल्पनाथ चौधरी, गिरजा शंकर चौधरी व श्यामानंद चौधरी उर्फ तपस्यानंद पर और एक और शख्स पर. गैंगरेप की उस रिपोर्ट में ये इल्जाम भी लगाया गया था कि आरोपियों ने इन साध्वियों को जान से मारने की धमकी दी और इनके मर्डर की सुपारी भी दी गई. बाकायदा दो लाख में सुपारी किलर से सौदा हो रहा था. लेकिन यह पूरा मामला झूठा निकला है और अब ये साध्वियां अपने पिछले बयानों से पलट गई हैं. क्या है पूरी कहानी? देखें तफ्तीश.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2tgYcYM
No comments:
Post a Comment